AKTU UFM New List अभी अभी😭|सबका Results 0 | aktu online exam cheating UFM

AKTU UFM New List अभी अभी😭|सबका Results 0 | aktu online exam cheating | aktu UFM | aktu news today | aktu



उक्त के सन्दर्भ में सभी छात्र/छात्राओं को यह चेतावनी दी जाती है कि वे सभी इस प्रकार के आपत्तिजनक GROUPS को तत्काल छोड़ दे, चूंकि विश्वविद्यालय द्वारा Social Media प्रभारी के स्तर से जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसके पश्चात् विश्वविद्यालय लिप्त पाये जाने वाले छात्र छात्राओं के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगा।

उक्त प्रकरण के सन्दर्भ में ऐसा भी संज्ञान में आया है कि छात्रों के WhatsApp एवं Telegram Groups जिसमें नकल किये जाने का प्रयास किया जा रहा है, उक्त ग्रुप में कतिपय शिक्षक / कर्मचारी भी जुड़े है। अतः उन सभी को सूचित किया जाता है कि वह तत्काल आपत्तिजनक ग्रुप से बाहर निकल जाए अन्यथा विश्वविद्यालय उनके विरूद्ध भी कार्यवाही किये जाने के बाध्य होगा।

उक्त प्रकरण को विश्वविद्यालय द्वारा अत्यंत गंभीरता से लेते हुए सम्यक विचारोपरांत यह निर्णय गया है। कि संलग्न सूची में अंकित छात्र / छात्राओं के विरूद्ध यू०एफ०एम० के नियमों के अन्तर्गत दण्डनात्मक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित विषयों के परीक्षा परिणाम शून्य घोषित कर दिया जायेगा। प्रकरण में विभिन्न तथ्यों एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर रूप से विश्वविद्यालय स्तर से जाँच की जा रही है तथा इसमें लिप्त पाये जाने वाले अन्य छात्र / छात्राओं के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

अतः तद्नुसार अवगत होते हुए अपने संस्थान के अध्ययनरत समस्त छात्र / छात्राओं एवं

प्रोक्टर्स / शिक्षकों / कर्मचारियों को सूचित करते हुए यह सुनिश्चित कराये कि वे विश्वविद्यालय परीक्षा नियमों

और विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरूप कार्य करें।


Post a Comment

2 Comments