AKTU Results आ गया | AKTU UFM official Notice | AKTU Online Exam Results 2021 | AKTU Final Result
विषयः सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बी०टेक० पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के रेगुलर छात्र/छात्राओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के सम्बन्ध में। महोदय, कृपया उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर परीक्षा के बी०टेक० पाठ्यक्रम के अन्तिम वर्ष के रेगुलर छात्र / छात्राओं का परीक्षा परिणाम सक्षम स्तर से प्राप्त अनुमोदन के उपरान्त घोषित किया जा रहा है, जो विश्वविद्यालय की बेवसाइट AKTU ONE VIEW उपलब्ध है। उक्त के अतिरिक्त यह अवगत कराना है कि उक्त सम सेमेस्टर परीक्षा में Artificial Intelligence एवं प्रोक्टर की रिपोर्ट के तहत रोके गये परीक्षाफलों के अन्तर्गत आने वाले छात्र / छात्राएं अपना स्पष्टीकरण दिनांक 25.08.2021 तक अधोहस्तारी कार्यालय के ई-मेल aktuufm@gmail.com पर प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त के अन्तर्गत आने वाले छात्र / छात्राओं के परीक्षा परिणाम के सम्बंध में संबंधित कार्य हेतु गठित समिति द्वारा यथोचित निर्णय लिया जा सके। यदि किसी छात्र / छात्रा द्वारा उक्त निर्धारित तिथि तक अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया जाता है , तो यह मान लिया जायेगा कि संबंधित को उक्त सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है |
Subscribe My YouTube Channel :- INFO TECH AND RESEARCH
0 Comments